नई दिल्ली, मई 17 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 50 हजार के इनामी बांग्लादेशी लुटेरे को साथी समेत गिरफ्तार किया है। उस पर 30 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है। पकड़े गए आरोपी मोहम्मद खलील उर्फ गुड्डू पर दिल्ली समेत दर्जनभर प्रदेशों में डकैती, लूटपाट बौर चोरी सहित कई आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है, जबकि उसके साथी खालिद शेख पर करीब छह वारदातों को अंजाम देने का आरोप है। क्राइम ब्रांच ने सूचना के आधार पर वजीराबाद इलाके से आरोपी मोहम्मद खलील को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चार तमंचे, 15 कारतूस, एक खंजर, दो लोहे की रॉड और सेंध लगाने वाले उपकरण बरामद किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...