सीतामढ़ी, अक्टूबर 8 -- सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। जिले में अपराध जगत को हिला देने वाला बड़ा खुलासा सामने आया है।इनामी अपराधी रंजन पाठक गिरोह से गहरे संबंध का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बोखड़ा थाना के बनौल पंचायत निवासी चौकीदार रमेश पासवान और उसके पुत्र सरोज कुमार को गिरफ्तार किया है। पिता-पुत्र पर गिरोह के अपराधियों को न केवल शरण देने, बल्कि हत्याकांड के बाद हथियार को ठिकाने लगाने के आरोप भी लगे हैं। रंजन पाठक गिरोह से चौकीदार के संबंध के खुलासे के बाद एसपी अमित रंजन काफी सख्त दिख रहे है। उन्होंने बताया कि चौरौत थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक की हत्या के बाद अपराधियों ने चौकीदार रमेश पासवान के घर में घर में पनाह ली थी और चौकीदार के पुत्र सरोज कुमार ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को ठिकाने लगाया था। इसे पुलिस टीम ने चौकीदार के घर से बरामद कर लि...