बस्ती, नवम्बर 24 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती जिले के कलवारी थानाक्षेत्र में रविवार को दोपहर लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ में हो गई। पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा तो उसने फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया। उसके दो साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनामी बदमाश लखीमपुर जिले का रहने वाला है। एएसपी श्यामकांत ने बताया कि रविवार की सुबह पुलिस टीम ने शनिवार को विक्रान्त निवासी साहबगंज कॉलोनी, पोस्ट रेहरिया, थाना मोहम्मदी, जनपद लखीमपुर खीरी को पकड़ा था। विक्रांत से वहीं के रहने वाले मंजीत कुमार और संजीत कुमार निवासी देवकली, थाना फरधान, जिला लखीमपुर के बारे में जानकारी मिली थी। रविवार सुबह पुलिस ने टाण्डा-कलवारी लिंक रोड के डकही मोड़ क...