नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भोपाल में हुई लूट के मामले में इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश पर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में कुल 57 आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है। इसमें से चार मामलों में उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है, जबकि दो मामलों में उसे भगोड़ा भी घोषित किया गया है। आरोपी श्याम सुंदर उर्फ ओलंगा दिल्ली के मंडोली इलाके का निवासी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...