मोतिहारी, सितम्बर 14 -- रक्सौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीमावर्ती शहर रक्सौल में नेटवर्किंग मार्केटिंग कम्पनी में नौकरी देने के नाम फर्जीवाड़ा करने वाले फरार दस हजार का इनामी डीबीआर दिनकर एसोसिएट व वीन मेकर कम्पनी संचालक फरार एनामुल हक भूमिगत है। जानकारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि संचालक के काले कारनामो का भंडाफोड़ उस वक्त हुआ जब पिछले 29 मार्च को गुप्त सूचना पर पुलिस, एसएसबी व प्रयास संस्था ने संयुक्त रूप से शहर में फर्जी कम्पनियों के ठिकानों पर छापेमारी करके 400 बालिग़ नाबालिग लड़कों व चार लड़कियों को रेस्क्यू किया गया था। इस मामले में एफआईआर दर्ज करके में इनामुल हक, प्रकाश कुमार, संजीत कुमार, विक्की कुमार मंडल व पार्वती कुमारी को आरोपित किया गया था। जिनमें विक्की कुमार मंडल व पार्वती कुमारी को गिरफ्तार कर लिया ...