गिरडीह, सितम्बर 19 -- डुमरी, प्रतिनिधि। हजारीबाग के गोरहर थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए 25 लाख के इनामी नक्सली रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ शिबू मांझी का शव बुधवार की रात डुमरी के जरीडीह स्थित उसके घर लाया गया। स्थानीय पुलिस की सूचना पर मृत नक्सली के छोटे भाई रमेश हेम्ब्रम शव लेने हजारीबाग पहुंचे थे। मृत नक्सली की पहचान करने के बाद शव उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। हजारीबाग से शव को एम्बुलेंस से लाया गया। डुमरी पहुंचने पर डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल व पुलिस बल शव के साथ जरीडीह गांव पहुंचे। परिजनों ने गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार किया। बताते चलें कि इस मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रवेश दा उर्फ सहदेव सोरेन, 10 लाख का इनामी नक्सली विरजन गंझू उर्फ रामखेलावन सहित रघुनाथ हेंब्रम उर्फ शिबू मांझी मारे गये थे।

हिंदी हिन्दुस्...