पलामू, अगस्त 5 -- छतरपुर। पुलिस ने 5 वर्षों से हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी और इनामी नक्सली के घर इश्तिहार चिपकाया है। पलामू जिले के छतरपुर थाना की पुलिस ने हत्या आरोपियों और इनामी नक्सली के घर इश्तहार चिपकाने के बाद थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने कहा कि छतरपुर कांड संख्या 247/2020 के अभियुक्त विनोद सिंह, मदन सिंह, मुकेश सिंह, अरविंद सिंह, अमरेश सिंह, अरविंद सिंह, दिलीप सिंह के घर जौरा गांव में इश्तिहार चिपकाया गया है। इनामी नक्सली, कांड संख्या 161/2023, कांड संख्या 168/2022 के आरोपी क्रमशः नितेश जी उर्फ नितेश यादव उर्फ इरफान उर्फ नंदू के घर गया(बिहार) के मैगरा थाना के तरवाडीह स्थित घर पर और निशांत जी उर्फ दारा सिंह के घर गया जिले के छकरबंधा स्थित घर पर इश्तिेहार चिपकाया गया है। नितेश के खिलाफ पर काला पहाड़ में पुलिस वाहन को उड़ने ...