नोएडा, दिसम्बर 25 -- लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था गिरोह तीनों आरोपियों पर कुल 55 हजार का इनाम था ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। गैंगस्टर ऐक्ट में वांछित चल रहे इनामी बदमाश और उसकी पत्नी सहित गिरोह के एक सदस्य को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया । यह गिरोह लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने 130 मी रोड से गैंगस्टर बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना, उसकी पत्नी सपना और साथी शिवम को दबोचा। यह सभी गाजियाबाद के लोनी स्थित भूपखेड़ी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक बदमाश बिट्टू गिरोह का सरगना है। सरगना पर 25 हजार और सदस्य सपना और शिवम पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह गिरोह दिल्ली एनसीआर में लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। बिट्टू के गिरोह में उसकी पत्नी समेत आठ सदस्य शामिल हैं। सरगना...