जमुई, मई 5 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता शनिवार की संख्या मलयपुर थाना कांड संख्या-57/24, में फरार 50000/-के इनामी अपराधी चंदन पासवान, पे० कृष्णा पासवान, सा० वेलसर, थाना नूरसराय, जिला-नालंदा को जमुई-लखीसराय सीमा से गिरफ्तार किया गया है। जमुई पुलिस को सूचना मिली थी जमुई लखीसराय सीमा क्षेत्र के आसपास वह आया हुआ है। इसी के आलोक में एसपी मदन आनंद ने एक छापेमारी टीम का गठन किया। टीम ने उक्त इलाके की घेराबंदी करते हुए इनामी चंदन पासवान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। एसपी ने बताया कि अपराधी चंदन पासवान, पे.कृष्णा पासवान सा.वेलसर, थाना नूरसराय का रहने वाला है। गिरफ्तारअपराधी एक संगठित गिरोहका सदस्य है जो रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डे के पास यात्री को गाड़ी पर बैठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके संपत्ति को छीनकर उसे छोड़ देते थे। इनके विरुद्ध बिहार ए...