सहरसा, सितम्बर 2 -- सहरसा, नगर संवाददाता। खगड़िया जिले का एक लाख रुपये का इनामी एवं कुख्यात वांछित अपराधी, पूर्व नक्सली मनोज़ सदा को बिहार एसटीएफ ने कर्नाटक राज्य से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी वर्ष 2020 में सहरसा जिले के सलखुआ चिरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वेलादी निवासी रामानंद यादव तथा वर्ष 2025 में अलौली थाना क्षेत्र निवासी परशुराम कुमार की गोली मारकर हत्या की घटनाओं में संलिप्त था। पुलिस के अनुसार मनोज़ सदा के खिलाफ सहरसा, दरभंगा और खगड़िया जिलों के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट से जुड़े 15 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...