देवरिया, जून 13 -- रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी समेत दो आरोपियों के दरवाजे पर गुरुवार को मुनादी कराकर नोटिस चस्पा किया। रुद्रपुर कोतवाली में 14 मार्च 2022 को राजेश मोहन पांडिय निवासी एकौना के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था। वह तभी से फरार चल रहा है। फरार आरोपी के विरुद्ध 25 हजार का इनाम घोषित है। पुलिस ने इनाम की घोषणा की नोटिस चस्पा बुनादी कराकर की। जबकि रुद्रपुर कोतवाली के अह्लादपुर मरकड़ी के रहने वाले आकाश यादव के विरुद्ध 14 सितंबर 2020 में दहेज हत्या का केस दर्ज हुआ था। तभी से यह भी फरार चल रहा है। इसके ऊपर भी एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने डुग्गी मुनादी कराकर दरवाजे पर उसके नोटिस चस्पा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...