छपरा, सितम्बर 8 -- मृतक उत्तर प्रदेश के देवरिया का इनामी अपराधी निकला कोपा में सिर कटे शव का बीस दिनों बाद कोपा पुलिस ने की पहचान शव की हुई थी डीएनए जांच उतर प्रदेश सरकार ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था सीवान जिले दरौली थाने के शरहरवा गांव का मास्टर माइंड गिरफ्तार कोपा। कोपा थाना क्षेत्र साधपुर पियानो चंवर के एक तालाब में कथित रूप से बरामद शव की पहचान भारी मशक्क्त के बाद 20 दिनों बाद कोपा पुलिस ने कर ली । मृतक उत्तर प्रदेश के देवरिया का इनामी अपराधी निकला जिसकी हत्या धोखे से बुलाकर कर दी गई थी। साक्ष्य छुपाने को लेकर उसके सिर को काटकर गंगा नदी में फेंक दिया गया। मृतक उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के कटघरा गांव निवासी महेन्द्र यादव का पुत्र 30 वर्षीय ब्रजेश कुमार यादव बताया गया है। उस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 हजा...