फतेहपुर, जून 30 -- फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के बिरनई गांव में बुजुर्ग कालीशंकर उत्तम की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार देर रात पुलिस ने फरार आरोपी अंशु अवस्थी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके चंद घंटे बाद ही रविवार सुबह उसे जहानाबाद के कापिल मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि बुधवार रात सीसीटीवी कैमरा लगाने के विरोध में आरोपी ने बुजुर्ग पर डंडे से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल कालीशंकर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। मृतक के बेटे शिवशंकर की तहरीर पर आरोपी अंशु अवस्थी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगातार कानपुर, बांदा, हमीरपुर समे...