बिजनौर, मई 15 -- गांव इनामपुरा में ग्रामीणों द्वारा गुलदार को पीटकर बाथरुम में बंद कर दिया गया था। जिसकी उपचार की दौरान मौत हो गई है। जिससे वन विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकरण में 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वीडियो के माध्यम से कुछ लोग और चिन्हित किए गए हैं। इन सभी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। 10 मई को गांव इनामपुरा में गुलदार ने फार्म हाउस पर काम कर रहे मजदूरों पर हमला कर दिया था। हमले के बाद ग्रामीणों ने गुलदार को पीटकर उसके पैर बांधकर एक बाथरुम में बंद कर दिया था। वन विभाग की टीम ने गुलदार का रेस्क्यू किया तो वह घायल था। गुलदार के मुंह से खून निकल रहा था। गुलदार के चार में से तीन कैनाइन टूटे हुए थे। पूछ में खून बह रहा था। वन विभाग के अधिकारियों ने गुलदार का...