हल्द्वानी, अक्टूबर 10 -- हल्द्वानी। इनस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने नासा स्पेस ऐप्स चैलेंज 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में एस्ट्रोवर्स की ओर से आयोजित वैश्विक हैकाथॉन में स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कूल के टेलीस्कोप एमिंग में कर्तव्य जोशी ने प्रथम स्थान हासिल किया। पैराशूट रॉकेट्री व सैटेलाइट डिप्लॉयमेंट में हसन सुहैल, ध्रुव तिवारी और अभिज्ञान की टीम ने 10 स्कूलों में दूसरा स्थान प्राप्त किया। हाइड्रो रॉकेट्री में ध्रुव रावत ने 107.6 मीटर की उड़ान के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। रोबो कबड्डी में अंश टोलिया और उनकी टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...