मुजफ्फर नगर, सितम्बर 11 -- प्रकृति की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर मुजफ्फरनगर की अविशी गोयल ने नई पहल की है। सामाज में जागृति पैदा करते हुए 12वीं कक्षा की छात्रा अविशी गोयल ने नारायणी नाम से हस्तनिर्मित अगरबत्ती का प्रोजेक्ट लगाकर सहास का परिचय दिया है। अविशी ने इस काम को आगे बढ़ाने में मंदिर में चढ़ने वाले फूलों व गन्ने के रेशो के पद्धार्थ को प्रयोग में लिया है। कचरे में व्यर्थ जाने वाले फुलों को बचाकर वह उन्हीं से अगरबत्ती के रूप में पर्यावरण बचाव के साथ वातारण को सुगंधित बनाने के लिए आगे बढ़ी हैं। मुजफ्फरनगर की मेरठ रोड निवासी 12वीं कक्षा की छात्रा अविशी गोयल पुत्री वैभव गोयल ने बताया कि उन्होंने पहले ही अपने रास्ते आध्यात्मिकता, स्थिरता और सामाजिक को प्रभावित करने वाले कार्यों की तरफ स्पष्ट कर लिए थे, जिसके लिए वह काफी खोज में जुटी रही।...