मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। लेकिन, दूसरे दिन माह का दूसरा शनिवार होने के कारण अवकाश के चलते नामांकन दाखिल नहीं हो सकेगा। रविवार को भी अवकाश के चलते नामांकन नहीं होगा। अब सोमवार से नामांकन प्रारंभ होगा। निर्वाची पदाधिकारी औराई प्रियव्रत रंजन ने यह जानकारी दी। 17 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जाना है। दो दिनों के अवकाश के चलते नामांकन की अवधि घटकर छह दिन हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...