हरिद्वार, जनवरी 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विवि के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग में रामईश इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल स्टडीज एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा के फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संदीप बंसल ने व्याख्यान सत्र में दवा की खोज में इनसिलिको केमिस्ट्री की भूमिका की बल दिया गया। प्रो. बंसल ने बताया कि इनसिलिको केमिस्ट्री दवा खोज प्रक्रिया में क्रांति ला रही है। उन्होंने आणविक मॉडलिंग, वर्चुअल स्क्रीनिंग और मात्रात्मक संरचना-गतिविधि संबंध अध्ययन जैसी विभिन्न कम्प्यूटेशनल तकनीकों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उताया कि ये विधियाँ न केवल खोज प्रक्रिया को गति देती हैं, बल्कि पारंपरिक प्रयोगात्मक दृष्टिकोणों से जुड़ी लागतों को भी कम करती हैं। विभाग के प्रभारी डॉ. विपिन शर्मा ने इन्होने विषय के महत्व को ...