मुंगेर, फरवरी 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता । धरहरा थानान्तर्गत मुरकटवा बसौनी मार्ग पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली से घायल अपराधी नीतीश कुमार काफी शातिर और दुर्दांत अपराधी है। उसके विरूद्ध रेल थाना जमालपुर में एक अपराधी मामला तथा धरहरा थाना में आर्म्स एक्ट का तीन आपराधिक मामला पहले से दर्ज है। सभी मामलों में वह फरार चल रहा था। 7 जनवरी 25 को घर में अलाव पर आग सेकने के दौरान सिगरेट लाने से मना करने पर नीतीश ने 8 वर्षीय अंशू कुमार के सर में गोली मार दी थी। इस मामले में घायल के पिता के आवेदन पर हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज हुई थी। गोली से घायल सात वर्षीय अंशू अभी भी इलाजरत है। इसके अलावा 04 जून 24 को उसने धरहरा में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। इन दोनों मामलों में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज थी। इसके अलावा नीतीश कई बा...