नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- इस साल चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की दमदार जीत के हीरो और प्लेयर ऑफ द मैच रहे रोहित शर्मा उसके बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर आने वाले हैं। आईपीएल 2025 के बाद जब वह हर तरह के क्रिकेट से दूर थे, तब उन्होंने अपनी फिटनेस पर इतनी मेहनत की कि उन्हें नए अवतार में देखकर लोग चौंक जा रहे। आखिर उन्होंने करियर के आखिरी पड़ाव पर फिटनेस को लेकर इतनी गंभीरता क्यों दिखाई? टीम इंडिया के पूर्व कोच अभिषेक नायर ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि किस तरह हिटमैन को एक बात इतनी चुभ गई कि उन्होंने ठान लिया कि फिटनेस का स्तर ऐसा करना है कि कोई ट्रोल न कर सके। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया की 3 वनडे मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में 19 अक्टूबर को पर्थ में मेजबान टीम से भिड़ंत हैं। रोहित शर्मा अब कप्तान तो नहीं ...