नई दिल्ली, मई 2 -- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इंडसइंड बैंक के पूर्व सीईओ सुमंत कथपलिया और डिप्टी सीईओ अरुण खुराना के खिलाफ चल रही इनसाइडर ट्रेडिंग की जांच को बंद कर दिया है। सेबी को इनके शेयर बेचने के लेन-देन में कोई गड़बड़ी नहीं मिली। इस राहतभरी खबर के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में सवा दो फीसद की तेजी दर्ज की जा रही है। इंडसंड बैंक के शेयर शुरुआती कारोबार में 857 रुपये के आसपास थे। मार्च 2024 में बैंक ने फॉरेक्स डेरिवेटिव्स में Rs.1,960 करोड़ के लेखा घोटाले का खुलासा किया, जिससे शेयर कीमतों में गिरावट आई। इसी दौरान, कथपलिया और खुराना ने मई 2023 से जून 2024 के बीच क्रमशः Rs.134 करोड़ और Rs.82 करोड़ के शेयर बेचे थे। लाइव मिंट की खबर के मुताबिक फिनसेक लॉ एडवाइजर्स के मैनेजिंग पार्टनर संदीप पारिख ने कहा, 'इनसाइडर ट्रेडिंग को...