देहरादून, मार्च 26 -- देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड में आयोजित हुए इनवेस्टर्स समिट के दौरान आए तीन लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों में से 90 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतर गया है। बुधवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित उत्तराखण्ड उद्यमी कॉन्क्लेव के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश के लिए अच्छा माहौल बन चुका है और तेजी से निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रमशक्ति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष फोकस किए जाने की जरूरत है। उन्होंने राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में एमएसएमई के योगदान में हो रहे इजाफे के लिए उद्योग विभाग की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखंड का वातावरण उद्योगों के अनुकूल है और ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में आए प्रस्ताव इसीलिए तेजी से धरातल पर ...