मेरठ, मई 24 -- साइबर अपराधी तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को निशाना बना रहे है। नया मामला मेरठ से सामने आया है। जहां एक महिला साइबर ठग ने एक युवक को हनीट्रैप में फंसाकर पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती की और फिर 12.28 लाख रुपये ठग लिए। उसे सीबीआई और ईडी का भी डर दिखाया। काफी परेशान होने के बाद पीड़ित ने शिकायत की, जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। ये मामला जानी क्षेत्र का है। ग्राम पांचली खुर्द के रहने वाले राजीव के पास 28 मार्च को अमाया चौधरी नामक एक फेसबुक एकाउंट से मैसेज आया। इसके बाद दोनों में दोस्ती होती गई। बातचीत के दौरान एक दिन महिला ने राजीव को फिनाल्टो ग्लोबल नामक एप्लीकेशन के बारे में बताया और इन्वेस्टमेंट के लिए राजी कर लिया। उसने राजीव का खाता खुलवा बड़े मुनाफे का भरोसा दिलाया। इसके बाद राजीव रुपया इंवेस्ट करने लगे। 11 ...