मेरठ, दिसम्बर 13 -- दिल्ली दून हाइवे पर दौराला में शुक्रवार तड़के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने करीब 72 किलो गांजा 12 इनवर्टर के अंदर पैक किया और इन्हें बैग में बांधकर वोल्वो बस में रख लिया। मेरठ में इन्हें उतारा जा रहा था। इसी दौरान धरपकड़ की गई। खुलासा हुआ गांजा उड़ीसा से लाया गया था। नारकोटिक्स टीम और दौराला पुलिस हाइवे पर सिवाया टोल प्लाजा के पास शुक्रवार अलसुबह चेकिंग कर रही थी। वोल्वो बस से दो युवक उतरे और बस से कपड़े के बैग उतारने शुरू कर दिए। इनके अंदर 12 इंवर्टर रखे थे। उनके दो साथी पहले से वहां मौजूद थे। पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने चारों युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि बैग में इंवर्टर हैं, जो दुकानों पर सप्लाई किए जाने हैं...