हापुड़, जुलाई 15 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित पिलर नंबर 66 पर दुकान में रखे इनवर्टर बैट्रे के स्क्रैप में सोमवार अल सुबह आग लग गई। धुआं उठता देख राहगीरों ने दमकल विभाग को सूचना दी। आग लगने के कारण दुकान मालिक को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार देवी दास की पिलर नंबर 66 पर श्री बालाजी स्टील सेल्स के नाम से इनवर्टर बैट्रे की दुकान हैं। रविवार की रात को दुकान बंद कर वो घर चले गए। सोमवार अल सुबह करीब 6 बजे राहगीरों ने दुकान से धुआं निकलता देखा था। जिसके थोड़ी देर बाद आग की लपटें दुकान के बाहर आने से आस पड़ोस में भगदड़ मच गई। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के बाद दमकल ...