श्रावस्ती, फरवरी 24 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। जमुनहा तहसील क्षेत्र में इन दिनों चोर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। दो दिनों में दो घरों ने नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के दम पर लूट की है तो वहीं दो घरों से हजारों की चोरी हुई है। अब चोरों ने एक विद्यालय से इनवर्टर बैट्रा समेत अन्य सामान पार कर दिया है। जमुनहा तहसील के हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर बस्ती में रविवार रात खिड़की का दरवाजा तोड़कर चोरों ने स्कूल में लगे इनवर्टर बैट्रा समेत हजारों का माल पार कर दिया। विद्यालय के प्रधान शिक्षक मुहम्मद शब्बीर खां सोमवार सुबह जब ड्यूटी पर पहुंचे और विद्यालय के कमरे का ताला खोला तो कमरे के खिड़की का दरवाजा टूटा पाया। साथ ही वहां रखा एक इनवर्टर, एक बैट्रा, खेल सामग्री में दो बैट, दो बैट मिंटन, वालीबाल व फुटबाल गायब था। ज...