शामली, फरवरी 25 -- दुकानदार से इनवर्टर व बैटरे ले जाने के बाद युवक ने रुपये नहीं दिए। मामले में कोतवाली में तहरीर दी गई। गांव जहानपुरा निवासी नफीस ने कोतवाली में तहरीर दी कि मोहल्ला आलकलां में उसकी दुकान स्थित है। कांधला निवासी युवक ने उससे इनवर्टर व बैटरे उधार लिए थे। इसके बाद उसे एक लाख 10500 रुपये नहीं दिए गए। रुपये मांगने पर आरोपी ने उसके साथ अभद्रता करते हुए धमकी दी। मामले में पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...