कन्नौज, जून 21 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के विसधुंआ गांव में इनवर्टर के तार ठीक करते समय एक युवक उसमें चिपक गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को दफन कर दिया। विसधुंआ गांव निवासी इस्लाम (28) पुत्र इलियास घर में इनवर्टर के तार ठीक कर रहा था। तभी अचानक करंट लगने के कारण वह उसी में चिपक गया। करीब पांच मिनट तक उसमें ही चिपके रहने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार करते हुए बिना पुलिस को सूचना दिए शव को दफन कर दिया। मामले में कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि उनको ऐसी किसी भी घटना की कोई सूचना नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...