गाज़ियाबाद, जून 20 -- गाजियाबाद। कैला भट्टा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार आधी रात को इनवर्टर की बैटरी फटने से आग लग गई। आग से कई उपकरण फुंक गए। इससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमनगर में किराये के मकान में कैला भट्टा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है। गुरुवार देर रात करीब दो बजे केंद्र की प्रभारी डॉ. सबा परवीन के फोन पर सूचना आई कि पीएचसी से धुआं निकल रहा है। सूचना के बाद वह और केंद्र के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। केंद्र में जीने के आसपास आग लगी हुई थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कुछ देर में आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि हादसे में जनहानि नहीं हुई। जांच के बाद पता चला कि ...