ललितपुर, दिसम्बर 31 -- कोतवाली क्षेत्रांतर्गत खांदी के सिविल लाइन निवासी हनी पस्तोर पुत्र उमेश कुमार ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि बीती 29 दिसम्बर की रात वह घर में सो रहे थे। उसके घर में दो भाग है और दूसरे भाग में इनवर्टर व बैटरी व अन्य सामान रखा हुआ है। अज्ञात चोरों ने दूसरे भाग का ताला तोड़कर घर में रखी बैटरी, इनवेटर व इलैक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिया। जब उसने सुबह देखा तो सीसीटीवी कैमरे में रात 12.28 बजे चोर घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...