रामगढ़, दिसम्बर 4 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । इनर व्हील क्लब रामगढ़ की ओर से बुधवार को शहर में जागरूकता का एक अनूठा और प्रभावशाली अभियान शुरू किया गया है। महिलाओं और बालिकाओं के प्रति हिंसा के उन्मूलन हेतु वैश्विक पहल ऑरेंज द वर्ल्ड और नशामुक्ति संदेश को आम नागरिकों तक पहुँचाने के उद्देश्य से क्लब ने दो विशेष वीडियो तैयार किए हैं। इन वीडियो का प्रसारण पूरे शहर के प्रमुख एलईडी बोर्डों पर एक साथ किया जा रहा है। शहर के विभिन्न चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगे एलईडी बोर्डों पर वीडियो के निरंतर प्रसारण से नागरिकों के बीच चर्चा का सकारात्मक माहौल बना हुआ है और लोग इस सामाजिक पहल की सराहना कर रहे हैं। क्लब अध्यक्ष नमिता श्रॉफ ने बताया कि यह पहल शहर में सुरक्षित समाज और नशामुक्त भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। क्लब सदस्याओं के अनुस...