देहरादून, नवम्बर 13 -- इनर व्हील क्लब मसूरी ने समाज सेवा के क्षेत्र में एक और उत्कृष्ट कार्य किया गया है। क्लब ने सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्राइमरी सेक्शन के बच्चों के लिए एक जल टैंक की व्यवस्था करवाई है। इसकी फिटिंग एवं अन्य आवश्यक कार्य भी क्लब द्वारा पूरे करवाए गए l इनर व्हील क्लब ने जल टैंक को विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर औपचारिक रूप से विद्यालय के बच्चों को समर्पित किया,जिससे विद्यालय के विद्यार्थियों को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष साधना साहनी ने कहा कि इनरव्हील क्लब समाज की जरूरतों को पूरा करने का कार्य करता रहता है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अनीता जैन, अंजली मित्तल तथा किरण त्रिपाठी सहित विद्यालय की छात्राएं व अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...