पीलीभीत, फरवरी 17 -- इनरव्हील क्लब की पदाधिकारियों ने दो वंचित लड़कियों संतोषी और ज्योति के विवाह की तैयारी में सफलतापूर्वक समर्थन किया है। इन लड़कियों को आवश्यक सामान प्रदान कर बेहतरीन काम किया है। एक लड़की की माँ और दूसरी लड़की के पिता नहीं हैं। शादियाँ 20 फरवरी को होगी। क्लब के सदस्यों ने आवश्यक सामग्री प्रदान की, जिसमें राशन, बर्तन और नकद शामिल हैं। क्लब ने कुल Rs.19000 का योगदान दिया, जो लड़कियों को सौंप दिया गया। क्लब ने इन लड़कियों और उनके परिवारों को खुशी और राहत पहुँचाई है। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल, सचिव शालिनी गुप्ता, पूजा खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...