पीलीभीत, सितम्बर 22 -- बीसलपुर। इनर व्हील क्लब आफ के द्वारा वयोवृद्ध सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में क्लब की अध्यक्ष ने व्योवृद्ध को सम्मानित किया गया। वयोवृद्ध सर्वेश समाधिया एवं उर्मिला त्रिवेदी को सामाजिक कार्यों में योगदान हेतु शॉल उढ़ाकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। क्लब की अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि वृद्धों का समाज एवं परिवार में विशेष योगदान होता हैं, इसलिए हमें अपने परिवार व समाज में वृद्धों का उचित सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में क्लब की वर्षा अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, आँचल अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, रूमा अग्रवाल, लीना अग्रवाल, पूजा अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...