छपरा, मार्च 9 -- छपरा, एक संवाददाता।इनर व्हील क्लब छपरा का रजत जयंती समारोह प्रेक्षागृह में धूमधाम से मनाया गया। इनर व्हील की पीएपी व नेशनल रिप्रेजेन्टेटिव प्रभा रघुनन्दन मुख्य अतिथि व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकानंदा बक्सी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्साहपूर्वक भाग लिया। एडिटर राखी सिंह ने क्लब मैगज़ीन स्नेहिल स्वप्न का विशेष अंक जारी किया। अध्यक्ष वीणा शरण ने अतिथियों से डाकबंगला रोड में नवनिर्मित यात्री शेड का उद्घाटन कराया। साथ ही व्हील चेयर, ठेला, सिलाई मशीन, वॉकर, खाद्य सामग्री व कपड़े जरुरतमंदों को दिये गये। क्लब के सदस्यों और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...