जमशेदपुर, जुलाई 13 -- इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ने अपने स्थापना के तीसवें वर्ष को पर्ल वर्ष के रूप में मनाते हुए बिष्टूपुर स्थित यूनाइटेड क्लब में समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें विशिष्ट अतिथि स्मिता पंकज (भारतीय वन सेवा), एसी आलोका नंदा बख्शी, पूर्व अध्यक्ष अर्चना शेखर, वर्तमान अध्यक्ष सारिका सिंह और नव निर्वाचित अध्यक्ष एग्नेस बॉयल ने भाग लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष सारिका सिंह ने एग्नेस बॉयल को कॉलर पहनाकर उनके कार्यकाल (2025-26) की शुरुआत कराई। नई कार्यसमिति में डॉ. नेहा गुप्ता (सेक्रेटरी), बबीता शर्मा (वाइस प्रेसिडेंट), ज्योति भगत (ट्रेजरर), विद्या तिवारी (आईएसओ), रश्मि सिंह (एडिटर) और अर्चना सिंह, चंचला सिंह, वीणा जायसवाल, इंदु भामरी, अंजू त्रिपाठी, कनकलता सिंघल व अनिता सोलंकी (कमेटी मेंबर) शा...