देवरिया, जुलाई 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। इनर व्हील क्लब देवरिया सेंट्रल का स्थापना दिवस समारोह मंगलवार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष अलका सिंह व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर की पत्नी मेघना वीर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर क्लब की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें चांदनी कौर को अध्यक्ष, अंजना को सचिव अर्शिया रहमान को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कोषाध्यक्ष सपना अरोरा, किरण जायसवाल को आईएसओ व भारती शुक्ला को संपादक की जिम्मेदारी सौंपी गई। पूर्व अध्यक्ष शीला द्वारा नई अध्यक्ष को चाटर प्रदान किया गया।इस दौरान समारोह में समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। दो मेधावी बच्चों को लैपटॉप भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। जबकि नृत्य में विशेष...