गढ़वा, सितम्बर 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बीएसकेडी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को इनर व्हील क्लब ऑफ गढ़वा ग्लोरियस की ओर से छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं हार्मोनल परिवर्तनों के बारे में छात्राओं को सही जानकारी देना और उन्हें आत्मविश्वास के साथ इन बदलावों को समझने के लिए प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब की अध्यक्ष दीपाली अग्रवाल, आईएसओ शोभा सोनी, मुख्य चिकित्सक डॉ. नीतू सिंह, क्लब की अन्य सदस्यों, विद्यालय की प्राचार्या रीना कुमारी व अध्यापिकाओं की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। डॉ. नीतू ने छात्राओं को उनके प्रश्नों के उत्तर देते हुए किशोरावस्था में आवश्यक स्वच्छता, संतुलित आहार, भावनात्मक स्थिरता और संवाद के महत्व पर विस्तार से चर्...