शामली, दिसम्बर 17 -- इनर व्हील क्लब शामली द्वारा मासिक मीटिंग का आयोजन क्लब सदस्य अनीता जैन के निज निवास पर किया गया। बैठक का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष वीना अग्रवाल एवं होस्ट अनीता जैन द्वारा दीप प्रज्वलन एवं इनर व्हील प्रेयर के साथ किया गया। बैठक के दौरान महिला सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष वीना अग्रवाल ने महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संबंधित कानूनों की जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिनियम का उद्देश्य महिलाओं को कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक संस्थान में आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) का गठन अनिवार्य है तथा नियमों का पालन न करने पर दंड का प्रावधान भी है। इस अवसर पर महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पंपलेट वितरित किए गए तथा सदस्यों से अपने-अपने गली-मोहल्लों में महिलाओं एवं बालिका...