अमरोहा, नवम्बर 24 -- हसनपुर। इनर व्हील क्लब के तत्वाधान में रविवार को नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद के अनुभवी चिकित्सकों ने 227 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर दवा दी। जिसमें 48 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए, जिनकी ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की गई। 31 मरीज ऐसे थे, जिनकी सभी जांच सही थीं। उनको दो पारी में सोमवार व मंगलवार को कैंप स्थल से वाहन द्वारा गाजियाबाद अस्पताल भेज कर मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराए जाएंगे। मरीज के आने-जाने तथा खाने का पूरा खर्चा मुफ्त होगा। मरीज का पूरा ध्यान रखा जाएगा। शिविर में विद्यालय प्रबंधन द्वारा बहुत सहयोग किया गया। शिविर का उद्घाटन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजपाल सिंह सैनी द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में क्लब की ओर से अध्यक्ष आरती गुप्ता, सचिव सोनिया रस्तोगी, आंचल अग्रवाल, ...