सीतापुर, जुलाई 20 -- बिसवां, संवाददाता। इनरव्हील क्लब ऑफ बिसवां की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह निजी होटल में संपन्न हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि बबीता सिंह गौड़ ने नवागत अध्यक्ष गुरमीत सिंह कौर सचिव तुलसी गुप्ता कोषाध्यक्ष शिवानी अग्रवाल सहित सभी नवागत पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पूर्व अध्यक्ष गुंजन सेठ ने अपने कार्यकाल की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। नई कार्यकारिणी में आईएसओ आंचल शर्मा, एडिटर सुनीता अग्रवाल, आईपीपी. के पद पर गुंजन सेठ, वीपी. किरण गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन अंजलि राजवंशी ने किया। इस अवसर पर पूर्व नपा अध्यक्ष सीमा जैन, मीरा सिंघल मनीषा सिंह, एकता गुप्ता, नैना गुप्ता, श्वेता जायसवाल मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...