मुरादाबाद, जुलाई 1 -- इनर व्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद सेंट्रल ने मंगलवार को डॉक्टर दिवस एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के हर्षोल्लास के साथ मनाया। दोनों के ही सम्मान में ही समाज में क्लब ने अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने डॉक्टर्स को उनके निवास पर जाकर सम्मानित किया, जिनमें डॉ. सौरभ अग्रवाल व डॉ. लता अग्रवाल, डॉ़ अरुण, डॉ. रूबी, डॉ़ विमिता अग्रवाल को सम्मानित किया गया। साथ ही, सीए हिमांशु मेहरा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष रीना अग्रवाल, पायल रस्तोगी, डॉ हिमानी अग्रवाल, अपूर्वा अग्रवाल, पल्लवी रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...