रामगढ़, जनवरी 11 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि इनर व्हील क्लब ऑफ रामगढ़ की ओर से 102 वें अंतरराष्ट्रीय इनर व्हील दिवस के अवसर पर स्पाइस गार्डन में एक गरिमामय और उत्साहपूर्ण कार्यक्रम हुआ। इसकी शुरुआत केक काटकर की गई, जिसमें सभी सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर क्लब सदस्यों के लिए कई मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिससे आपसी सौहार्द, सहयोग और मित्रता को और अधिक मजबूती मिली। साथ ही सदस्यों के ज्ञानवर्धन के लिए इनर व्हील क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। क्विज़ का संचालन क्लब की पूर्व अध्यक्षा पिंकी गांधी ने किया, जिसमें इनर व्हील के इतिहास, उद्देश्य और गतिविधियों से जुड़े प्रश्न पूछे गए। सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए प्रतियोगिता को रोचक बना दिया। कार्यक्रम के दौरान क्लब अध्यक्षा नमिता श्रॉफ ने अंतरराष्ट्रीय इनर व्ही...