अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। इनर व्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ सिटी द्वारा शुक्रवार को ऑरेंज मूवमेंट: 2025 के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा और सशक्तिकरण की भावना को प्रोत्साहित करना था। मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट ईएसओ ज्योति मित्तल व डिस्ट्रिक्ट सीसीसीसी डॉ. दिव्या लहरी शामिल हुईं। क्लब अध्यक्ष डॉ. तनु वार्ष्णेय ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में हर छोटी पहल बड़ा बदलाव ला सकती है। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सीमा जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। सीजीआर रागिनी वार्ष्णेय, सारिका सक्सेना, प्रीति सक्सैना ,रजनी गर्ग , वैशालिनी जिंदल , डॉ. पारुल गर्ग , अनीता मित्तल , सारिका जैन , रचना जैन , ऋतु , कल्पना , डॉ. अंशु, डॉ दीप्ति, कविता और अलका अग्रवाल ने महिला सशक्तिकरण के...