मथुरा, अगस्त 31 -- मथुरा। रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल एवं इनरव्हील क्लब मथुरा ने केएम हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज के सहयोग से शनिवार को भव्य निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। यहां छात्र-छात्राओं की सभी परीक्षण रिपोर्ट सीधे अभिभावकों के मोबाइल पर भेजी जाएंगी। शुभारंभ दीप जलाकर किया। स्कूल निदेशिका लता गोयल, क्लब मेंबर एवं चिकित्सकों ने महापुरुष को पुष्पांजलि अर्पित की। शिक्षिका सिमरन अरोड़ा ने बैज लगाकर, लता गोयल ने पटुका पहनाकर एवं डॉ सुप्रिया शर्मा ने स्वागत कार्ड देकर अतिथि सम्मान किया। यहां पैथोलॉजी विशेषज्ञ डॉ ओशो, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ मनप्रीत, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ उपासना, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ उमंग, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ त्रिशूल, बालरोग विशेषज्ञ डॉ निहारिका, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ प्रीति, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ शरद एवं नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ रवि स...