प्रयागराज, जुलाई 3 -- प्रयागराज। इनर व्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद की ओर से बुधवार को आन्हा चैरिटेबल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर 12 यूनिट रक्तदान किया गया। क्लब की अध्यक्ष नूपुर कपूर ने कहा कि रक्तदान महादान है। एक यूनिट रक्तदान से तीन लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। इस मौके पर रक्तदाताओं और डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। संस्था की एडिटर आरती अग्रवाल ने कहा कि शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरुकता फैलाना है। इस मौके पर रक्तदाताओं और डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। चेयरमैन प्रीति अग्रवाल, एडिटर आरती अग्रवाल, प्रिया नारायण ,तान्या ढल, शालिनी अग्रवाल, नेहा, सीमा सिंघल, शोभा अग्रवाल, गीत चतुर्वेदी, मीना मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...