आगरा, नवम्बर 12 -- इनर रिंग रोड पर ग्रेटर आगरा योजना के तहत 10 टाउनशिप बसाने जा रहे विकास प्राधिकरण ने जमीन पर कब्जा लेने के साथ-साथ अब चिह्नीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। विकास प्राधिकरण ने यहां करीब 140 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा प्राप्त कर लिया है। कब्जे की कार्रवाई लगातार जारी है। यहां करीब 442 हेक्टेयर जमीन पर प्राधिकरण को कब्जा लेना है। आगरा विकास प्राधिकरण पहले इनर रिंग रोड पर करीब 612 हेक्टेयर भूमि पर ग्रेटर आगरा योजना बसाने जा रहा था। इसके लिए प्रयास चल रहे थे इसी बीच प्राधिकरण ने मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत ग्वालियर रोड पर करीब 138 हेक्टेयर की अटलपुरम योजना लांच कर दी। इसके योजना के पहले फेज के एक सेक्टर के भूखंडों का आवंटन हो चुका है। दूसरे और तीसरे सेक्टर के भूखंडों का आवंटन अगले माह प्रस्तावित है। इस योजना के साथ ही...