मेरठ, अप्रैल 9 -- मेरठ। शहर में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या के समाधान को इनर रिंग रोड बनाने की तैयारी तेज हो गई है। मेरठ विकास प्राधिकरण ने बिजली बंबा बाईपास स्थित जुर्रानपुर फाटक से शताब्दीनगर और वेदव्यासपुरी आवासीय योजना को मिलाने वाली करीब 5.70 किमी लंबी और 24 मीटर चौड़ी इनर रिंग रोड के लिए अधिग्रहण की जाने वाली जमीन का रकबा चिह्नित कर उसकी लागत निकाल ली है। मेडा अधिकारियों का कहना है इनर रिंग रोड के लिए 1.47 लाख वर्गमीटर जमीन की खरीद-फरोख्त के लिए करीब 163 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इसमें 100 करोड़ रुपये मेडा देगा और बाकी 63 करोड़ शासन से लिए जाएंगे। रिंग रोड का निर्माण लोक निर्माण विभाग करेगा। इनर रिंग रोड बनने से पिछले 14 साल से हवा में लटका रेलवे ओवर ब्रिज का उपयोग हो सकेगा। लाखों लोगों का आवागमन सुगम हो सकेगा। इन गांवों की ली ज...