प्रयागराज, मई 5 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। झूंसी थाना क्षेत्र के बजहां गांव में इनर रिंग रोड के किनारे गड्ढे में एक 35 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुंचे कई गांवों के ग्रामीण भी शव का शिनाख्त नहीं कर सकें। युवती की हत्या कर शव फेंकें जाने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल के आस-पास पुलिस को भी कोई पहचान से जुड़े दस्तावेज या मोबाइल फोन नहीं मिला। युवती के मुंह से झाग और बायीं आंख से खून बहने का निशान दिख रहे थे। युवती नीले रंग की लोअर और हरे रंग की टी शर्ट पहने हुई थी। झूंसी थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया युवती जहर खुरानी की शिकार लगती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...