प्रयागराज, नवम्बर 13 -- प्रयागराज। डीएम मनीष कुमार वर्मा और पीडीए ऋषिराज वीसी ने इनर रिंग रोड के सहसों में एनएच-2 जंक्शन से गंगा पर बन रहे सिक्स लेन ब्रिज तक का निरीक्षण किया। इनर रिंगरोड के प्रथम चरण में पैकेज-3 में आता है, जिसकी लंबाई 14.980 किमी है और यह ग्राम नबाबा उर्फ नीबीकलां उपरहार से ग्राम खुदायपुर उर्फ कसगांव तक जाता है। 31 अक्तूबर तक बढ़ाई गई इस परियोजना में संरचनात्मक भाग छह लेन का तथा सड़क का भाग चार लेन का है। वर्तमान में इस परियोजना का निर्माण कार्य पूरा चुका है। डीएम ने शेष कार्यों को समय से करने के लिए कहा। प्रथम चरण के पैकेज-2 में गंगा पर सिक्स लेन ब्रिज का निरीक्षण किया। इस पैकेज में रिंग रोड का कुल 7.660 किमी हिस्सा है, जो महुआरी से नबाबा उर्फ नीबीकलां उपरहार तक जाता है। गंगा पर 3.1 किमी पुल का निर्माण किया जा रहा है, ज...